sangya ke kitne bhed hote hai? udharhad sahit spashat karen.
Answers
Answered by
22
Answer
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
यथा- पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
यह पाँच प्रकार हैं। यथा
- व्यक्तिवाचक संज्ञा:-जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
- जातिवाचक संज्ञा:-जातिवाचक संज्ञा उसी को कहते हैं जिसका नाम लेने से उस व्यक्ति या पदार्थ की जाति भर का बोध होता है।
- समूहवाचक संज्ञा:-जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
- द्रव्यवाचक संज्ञा:-जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
- भाववाचक संज्ञा:-जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
Similar questions
Geography,
6 months ago
Computer Science,
6 months ago
CBSE BOARD X,
11 months ago
English,
11 months ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago