Hindi, asked by abhrajitsen66, 1 year ago

sangya kise kehte hai? uske bhedo ka parichay batao

Answers

Answered by mchatterjee
13
जब एक शब्द सर्वनाम के अलावा लोगों, जगहों, या चीजों सामान्य संज्ञा के किसी एक वर्ग की पहचान करने के लिए या इन विशेष नामों को विशेष संज्ञा का नाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसे ही संज्ञा कहते हैं।

मूल रूप से संज्ञा के तीन भेद होते हैं--

१)जातिवाचक संज्ञा

२) व्यक्तिवाचक संज्ञा और

३) भाववाचक संज्ञा।

१)जातिवाचक संज्ञा-- जब भी किसी व्यक्ति, वस्तु या फिर स्थान का बोध होता है तब वहां पर जातिवाचक संज्ञा होता है।

जैसे-- पहाड़, नदी,वृक्ष, मनुष्य आदि।

२) व्यक्तिवाचक संज्ञा-- जब किसी एक ही व्यक्ति या एक ही चीज या एक ही स्थान का उल्लेख हो वहां पर व्यक्तिवाचक संज्ञा होता है।

जैसे-- अफ्रीका।

३) भाववाचक संज्ञा-- जिस संज्ञा से चीजों के गलत सही कहा पता चलता है वहां पर भाववाचक संज्ञा होता है।

जैसे--युवाकाल
Answered by sudhakiransingh790
3

hope you will like my answer.

Attachments:
Similar questions