Hindi, asked by avni109, 7 months ago

sanitizer ke fayde Mein batate Hue Apne chote bhai ko Patra​

Answers

Answered by RaghavBhardwaj95
3

३३४ मकान नंबर

रामनगर कॉलोनी,रोहिणी

नई दिल्ली ,

दिनांक - २५ मार्च,२०२०

प्रिय रोहित ,

मैं यहाँ ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी ठीक वहां ठीक होंगे। तुम्हे पता ही है मौसम बदलने  के साथ नई - नई बीमारियां आती हैं।  इसलिए हमें बीमारी से बचने के लिए अपने आसपास और अपने आपको स्वच्छ  रखना चाहिए।

हमें अपने आप को स्वच्छ रखने के लिए सेनिटाइज़र  का प्रयोग करना चाहिए। हमें  किसी भी चीज़ से हाथ लगाने से पहले  सेनिटाइज़र से हाथ साफ़ करने चाहिए,इससे हाथ में लगे कीटाणु मर जाते हैं। वायरस जैसी घातक बीमारी  से बचने के लिए भी हमें बार- बार अपने हाथ  सेनिटाइज़र  से साफ़ करने चाहिए। साबुन प्रयोग करने के बजाय  सेनिटाइज़र   प्रयोग करने से चमड़ी अच्छी रहती है। यह प्रयोग करने में भी आसान है। मुझे उम्मीद है की तुम अपने आप को स्वच्छ रखने के लिए  सेनिटाइज़र  का प्रयोग करोगे।  घर पर सबको मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा बड़ा भाई

राहुल

Similar questions