Sanket Bindu ke Aadhar par yuva shakti or Samajik punarnirman per Ek nibandh tayar kijiye<br /><br /><br /><br />Sooooooooooooooooooo urgent
Answers
Answered by
4
युवा शक्ति क्या हैं या किन्हें युवा शक्ति कहेगे- किसी भी देश के वे नौजवान जो 15 से 35 वर्ष की आयुसीमा के हैं. उन्हें हम युवा कह सकते हैं. किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य उनके युवाओं के कौशल पर निर्भर करता हैं.वर्तमान समय में 70 करोड़ के आस-पास युवाओं की संख्या हैं. विश्व के 95 ऐसें देश हैं जिनकी आबादी नही हैं उतनी संख्या में भारत के पास युवा शक्ति हैं. दुसरे शब्दों में यदि भारत को युवा देश अर्थात यूथ सुपर पॉवर कहा जाए तो कुछ भी गलत नही होगा.
कुछ समस्याए जो आजादी के बाद से हमारा पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रही जिनमे पिछड़ेपन, बेरोजगारी, अशिक्षा, रूढ़ीवाद, भ्रष्टाचार जैसी विकराल समस्या होने के उपरान्त भी भारतीय युवा विश्व में अपनी अद्भुत क्षमता के साथ विशेष पहचान बनाए हुए हैं.
यदि पिछले एक दशक का आकलन किया जाए तो हमारा देश आर्थिक तकनिकी और सांस्कृतिक क्षेत्र में अन्य प्रतिस्पर्धी देशो के मुकाबले में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं. इस तेज और तीखी रफ़्तार का केंद्र बिंदु हमारी युवा शक्ति ही तो हैं. पुरानी पीढ़ी के लोगों से अधिक कार्यकुशल, तकनीक उन्नत और साहसी हैं. जो दुसरो के निर्णयों या आदेश पर चलने की बजाय स्वय अपने निर्णय लेने में कुशल हैं
कुछ समस्याए जो आजादी के बाद से हमारा पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रही जिनमे पिछड़ेपन, बेरोजगारी, अशिक्षा, रूढ़ीवाद, भ्रष्टाचार जैसी विकराल समस्या होने के उपरान्त भी भारतीय युवा विश्व में अपनी अद्भुत क्षमता के साथ विशेष पहचान बनाए हुए हैं.
यदि पिछले एक दशक का आकलन किया जाए तो हमारा देश आर्थिक तकनिकी और सांस्कृतिक क्षेत्र में अन्य प्रतिस्पर्धी देशो के मुकाबले में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं. इस तेज और तीखी रफ़्तार का केंद्र बिंदु हमारी युवा शक्ति ही तो हैं. पुरानी पीढ़ी के लोगों से अधिक कार्यकुशल, तकनीक उन्नत और साहसी हैं. जो दुसरो के निर्णयों या आदेश पर चलने की बजाय स्वय अपने निर्णय लेने में कुशल हैं
GarimaPhogatStudent:
sir sanket bindu pryog karna h
Similar questions