Hindi, asked by aarzo6616, 9 months ago

Sanket vachak visheshan ka example

Answers

Answered by bhatiamona
14

संकेतवाचक विशेषण का उदाहरण

जो सार्वनामिक विशेषण होते है वो ही संकेतवाचक विशेषण कहलाते है | जो विशेषण किसी सज्ञा शब्द की ओर संकेत करे उन्हे संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।  

जैसे :

यह , वो , उसका , वह आदि शब्द चीज की ओर या वह चीज अपनी होने का संकेत दे रहे है।  

उदाहरण :

वह नित्य घूमने जाता है।

यह मेरी कुर्सी है।

इस कुर्सी पर सामान ना रखें।

उस कार को हाथ मत लगाओ।

वह चूहा मेरा है।

इस कपड़े को टच मत करना |

Similar questions