Hindi, asked by aarzo6616, 11 months ago

Sanket vachak visheshan ka example

Answers

Answered by bhatiamona
14

संकेतवाचक विशेषण का उदाहरण

जो सार्वनामिक विशेषण होते है वो ही संकेतवाचक विशेषण कहलाते है | जो विशेषण किसी सज्ञा शब्द की ओर संकेत करे उन्हे संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।  

जैसे :

यह , वो , उसका , वह आदि शब्द चीज की ओर या वह चीज अपनी होने का संकेत दे रहे है।  

उदाहरण :

वह नित्य घूमने जाता है।

यह मेरी कुर्सी है।

इस कुर्सी पर सामान ना रखें।

उस कार को हाथ मत लगाओ।

वह चूहा मेरा है।

इस कपड़े को टच मत करना |

Similar questions