Sanketh bindu ke aadhar par koi ek vishay pe nibandh
Answers
Explanation:
समय की भूमिका:- समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।
” एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ
किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को.
देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ
क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि.
वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में
तबदिल कर सकता है.”
किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को.
देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ
क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि.
वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में
तबदिल कर सकता है.”
पुरुष बली नहीं होत है
समय होत बलवान। “
अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।
अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।