Sankranthi tyohar ka varnan karte huye Apne Mitra ke naam Patra likhiye
Answers
मकर संक्रांति के त्योहार का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र।
Explanation:
एफ 5
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली - 110025
16.01.2020
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें हमने मकर संक्रांति का त्योहार किस प्रकार मनाया बताने के लिए लिख रहा हूं। मकर संक्रांति के दिन सुबह मेरे घर के सभी सदस्यों ने जल्दी उठकर स्नान किया और फिर हमने बाजरे की खिचड़ी बनाई। हमने देवी देवताओं की पूजा की और फिर उसके बाद छत पर हम सब लोग गरम-गरम पकोड़े खाते हुए पतंग उड़ाने का लुत्फ उठा रहे थे। जैसे ही दिन ढलने लगा हमने गाना बजा कर खूब नाच किया और मकर संक्रांति के इस त्योहार पर हम लोगों ने ईश्वर से दुआ मांगी कि सबको पूरे वर्ष भोजन मिले और सब लोग धन धान्य हो।
मैं भी तुमसे जानना चाहूंगा कि तुमने किस प्रकार इस त्यौहार को मनाया।
तुम्हारा मित्र।
राघव।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246