sankranti invitation letter to a friend in hindi
Answers
कीर्ति गुप्ता
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक - 10.1.15
प्रिय सुधा
संक्रांति का त्योहार आने वाला है। इस बार संक्रांति के दिन हमारे घर में दावत है। हमारे सब रिश्तेदार और दोस्त आयेंगे। तुम जानती हो कि संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। इसे चौदह जनवरी को मनाया जाता है।
इस दिन लोग दाल और चावल की खिचड़ी बनाते हैं। वे तिल और गुड़ के लड्डू बनाते हैं। लोग इस दिन उड़द, चावल, चिवड़ा, तिल, स्वर्ण, गौ, ऊनी वस्त्र, कम्बल आदि दान में देते हैं। बहुत से लोग आनंद और उल्लास के साथ इस दिन पतंग उड़ाते है। कई स्थानों पर पतंगबाजी के आयोजन भी किये जाते हैं।
तुम अपने माता-पिता के साथ इस अवसर पर जरुर आना, बहुत मज़ा आयेगा। हम तुम्हारा इंतज़ार करेंगे। प्यार सहित
तुम्हारी
कीर्ति