Sanskirat ke janak kon hai
Answers
Answered by
0
संस्कृति का जनक है संस्कृत

मुजफ्फरपुर, निप्र : संस्कृत न केवल सरल भाषा है, बल्कि संस्कृति का जनक है। उक्त बातें रविवार को भगवानपुर में लर्निग पाराडाइज में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि अल्प प्रयास से ही इस भाषा की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था, जिसमें कई लोगों ने प्रशिक्षण लिया। मौके पर पंडित राम चंद्र झा, राजेश कुमार, आरती, प्रियंका कुमारी, शशिभूषण कुमार, आराधना, विजेता कुमारी, चंदन कुमार, बलेंद्र कुमार, आर्यन, बिरेंद्र मनीष, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे।
▄︻̷̿┻̿═━一 please mark brainlist. ⌐╦╦═─

मुजफ्फरपुर, निप्र : संस्कृत न केवल सरल भाषा है, बल्कि संस्कृति का जनक है। उक्त बातें रविवार को भगवानपुर में लर्निग पाराडाइज में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि अल्प प्रयास से ही इस भाषा की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था, जिसमें कई लोगों ने प्रशिक्षण लिया। मौके पर पंडित राम चंद्र झा, राजेश कुमार, आरती, प्रियंका कुमारी, शशिभूषण कुमार, आराधना, विजेता कुमारी, चंदन कुमार, बलेंद्र कुमार, आर्यन, बिरेंद्र मनीष, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे।
▄︻̷̿┻̿═━一 please mark brainlist. ⌐╦╦═─
Similar questions