India Languages, asked by swatipandey2005, 1 year ago

sanskrit neeti shloka​

Answers

Answered by pathakanika2996
3
श्रिय: प्रसूते विपदः रुणद्धि, यशांसि दुग्धे मलिनं प्रमार्टि।

संस्कार सौधेन परं पुनीते, शुद्धा हि बुद्धिः किलकामधेनुः ।।

अर्थ-

पवित्र और शुद्ध बुद्धि (समझ) कामधेनु के सामान है, यह धन-धान्य पैदा करती है; विपत्तियों से बचाती है; यश और कीर्ति रूपी दूध से मलिनता को धो डालती है; और निकटतम लोगों को अपने पवित्र संस्कारों से पवित्र करती है।
2. न अन्नोदकसमं दानं न तिथिद्वादशीसमा ।
न गायत्रयाः परो मन्त्रो न मातु: परदैवतम् ॥

अन्नदान जैसा दान नही है। द्वादशी जैसी पवित्र तिथी नही है। गायत्री मन्त्र सर्वश्रेष्ठ मन्त्र है तथा माता सब देवताओं से भी श्रेष्ठ है।



Hope this will help u!
Answered by Anonymous
1

संस्कृत नीति श्लोक:

सत्यं तीर्थं क्षमा तीर्थं तीर्थंमिन्द्रियनिग्रः ।

सर्वभूतदया तीर्थं तीर्थं च प्रियवादिता ।।

Similar questions