santo ke vachan samaj parivartan me sahayak hote hai is vishay par apne vichar spast kijiye please give this answer in hindi
Answers
Answer:
जी, हां यह कथन बिल्कुल सत्य है। जिस तरह हमारे समाज में कई प्रकार के लोग रहते हैं और सबके कार्य अलग होते हैं। हर क्षेत्र के लोग कुछ न कुछ समाज में परिवर्तन लाते हैं। जैसे-- शिक्षक अपनी शिक्षा से देश के नए भविष्य का निर्माण करते हैं, डाक्टर अपनी चिकित्सा से लोगों को रोग से मुक्त करने में सहायता करते हैं, वकील इंसाफ की लड़ाई लड़ते हैं, सैनिक देश के सेवा में तत्पर रहते हैं।
इसी प्रकार हमारे समाज में संतों का एक समाज है जो समाज में भटके हुए लोगों को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। अपने वचनों के माध्यम से, गीता के श्लोक, रामायण ,महाभारत जैसे ग्रंथ के माध्यम से सबके जीवन को सुधारने का प्रयास करते हैं।
संतों से बहुत लोग प्रेरणा लेते हैं और अपने दुखमय जीवन को सुखमय भी बनाते हैं। इसलिए संतों को समाज सुधारक भी माना जाता है
Explanation:
जय मातृभूमि
Answer:
इष्ट-पुष्ट
O
गरीबी
बाबुषा केजारण
सुधार के साथ
स