Hindi, asked by youshenee6696, 5 hours ago

Santosh singh bundela ki kavyagat viaheshtaen likhiye.

Answers

Answered by phalguni29072006
0

Answer:

छतरपुर। संतोष सिंह बुन्देला स्मृति में अखिल भारतीय बुंदेली कवि सम्मेलन का आयोजन 1 फरवरी को नगर पालिका प्रांगण में रात 9 बजे से किया जाएगा, जिसमें कई ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया गया है।

कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला होंगे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह करेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, व्यवसायी निरंजन अग्रवाल एवं डिजिटल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुके शन के डायरेक्टर ज्योति कुमार शुक्ला होंगे। संतोष सिंह बुन्देला साहित्य परिषद के सहसचिव कवि अभिराम पाठक ने बताया कि कवि सम्मेलन में लखनऊ के कवि कमलेश मौर्य 'मृदुल, सतना के हास्य व्यंग्य के रवि चतुर्वेदी, अजेय शिल्पी, अमित शर्मा दिल्ली, शिकोहाबाद के व्यंग्यकार प्रशांत उपाध्याय, भोपाल के गीतकार धर्मेन्द्र सोलंकी, वीर रस के चितौड़गढ़ के शंकर सुखवाल, झांसी के अर्जुन सिंह चांद, रायबरेली के हास्य के चितेरे संदीप शरारती, हास्य व्यंग्य के ही महोबा के रोहित शर्मा, मिर्जापुर की डॉ. अमिता रस्तोगी एवं बनारस की विभा शुक्ला काव्य रस बरसाएंगी। इस अवसर पर साहित्य सेवाओं के लिए समिति द्वारा संतोष सिंह बुंदेला स्मृति बुंदेली सम्मान छतरपुर के कवि सुरेन्द्र शर्मा 'सुमन, आदित्य शर्मा चेतन स्मृति सम्मान महोबा के रोहित शर्मा को, डॉ. सुरेन्द्र सिंह चौहान स्मृति सम्मान झांसी के अर्जुन सिंह चांद को तथा पं. भगवती प्रसाद शर्मा केंचू महाराज स्मृति सम्मान लखनऊ के कमलेश मौर्य मृदुल को प्रदान किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष यूपी सिंह, उपाध्यक्ष सावंत सिंह बुन्देला, सचिव सूर्यप्रताप सिंह रवि राजा, कोषाध्यक्ष अशोक रावत ने काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में पधारने का आग्रह किया है।

Explanation:

Hope this answer helps you

Similar questions