Geography, asked by karansinghrk6525, 7 months ago

Santulan kitne prakar ke hote Hain

Answers

Answered by neha3118
4

Answer:

संतुलन मुख्यतः तीन प्रकार के होते है |

1 स्थायी संतुलन= यदि किसी वस्तु को उसकी संतुलन वस्था से थोड़ा सा विस्थापित करके छोड़ने  पर यदि वस्तु पुनः अपनी संतुलन की अवस्था को प्राप्तः  कर लेता है , तो कहा जाता है की वस्तु स्थाई संतुलन मे है | 

2 अस्थाई संतुलन = यदि किसी वस्तु को उसकी संतुलन वस्था से थोड़ा सा विस्थापित करके छोड़ने  पर यदि वस्तु पुनः अपनी संतुलन की अवस्था को प्राप्तः न

करे तो इसे अस्थाई संतुलन  कहते है | 

3 उदासीन संतुलन = यदि किसी वस्तु को उसकी संतुलन वस्था से थोड़ा सा विस्थापित करके छोड़ने  पर  पूर्व अवस्था में आने का प्रयास न कर बल्कि अपनी नई  अवस्था में ही संतुलित हो जाये , तो कह सकते है की वस्तु उदासीन संतुलन में है | इस प्रकार के संतुलन में वस्तु के गरूत्व केंद्र की स्थति वस्तु की स्थति बदलने पर नहीं बदलती | 

Answered by sharmaankita8032
2

Answer:

संतुलन शब्द का प्रयोग अनेकोंक्षेत्रों में होता है। यहाँ पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रयुक्त 'संतुलन' (तथा 'साम्य' एवं 'साम्यावस्था') की सूची दी गई है-

तुला के दोनों पलड़ों का द्रव्यमान समान हो, तथा दोनो पलड़े अवलम्ब से समान दूरी पर टंगे हों तो वह संतुलित कहलाता है।

भौतिकी

जीवविज्ञान

अर्थशास्त्र

रसायन विज्ञान

खेल सिद्धान्त

अन्य

hope you like my answer:)

Similar questions