Hindi, asked by nishtharajani1307, 1 year ago

Sanvad between Mother and daughter on varshiik pariksha

Answers

Answered by Anonymous
1

बेटी: मां क्या मैंने आपको बताया था कि मेरी वार्षिक परीक्षा अगले महीने के पहले हफ्ते से हैं?

मां: नहीं बेटा, तुमने नहीं बताया।

बेटी: तुम्हें अभी बताती हूं। मेरी परीक्षा अगले महीने है।

मां: कितनी तारीख से?

बेटी: अगले महीने 8 मार्च से।

मां: अच्छा बेटा। क्या तुमने अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी करली है?

बेटी: हां मां, मैंने करली है।

मां: बहुत अच्छे।

बेटी: मां, मेरी हिन्दी एवं अंग्रेज़ी कि तैयारी बाकी है।

मां: ठीक है बेटा! चलो अब जाकर अपनी तैयारी करो।

बेटी: ठीक है मां, मैं जाती हूं।

आशा करता हो मित्र यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।

धन्यवाद।


nishtharajani1307: THANKS SO MUCH
Anonymous: ur welcome
Anonymous: Thanks NISHTHARAJANI for choosing my answer as brainliest....
Answered by devip649110
2

Answer:

BTS ARMY FOREVER

Explanation:

माँ - बेटी कहाँ जा रही हो?

बेटी - मंदिर जा रही हूँ।

माँ - अच्छा तो आते हुए कुछ सब्जियाँ लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ पर मुझे अपनी सहेली के घर भी जाना है तो आने में देर हो जाएगी।

माँ - किसके घर जाना है?

बेटी - मीरा के यहाँ हम दोनों आज मिल कर स्कूल का गृह कार्य करेंगे।

माँ - यह तो बहुत ही अच्छी बात है अगर समय मिले तो सब्जियाँ जरूर लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ, अब में चलती हूँ।

माँ - हाँ जाओ पर पढ़ाई अच्छे से करना।

Similar questions