Hindi, asked by AdiBan3902, 1 year ago

Sanvad on pradushan between two students in Hindi for class 8

Answers

Answered by MONUKK
0

छात्र 1: रोहन , आज कल प्रदूषण बहुत हो रहा बहार निकलना मुश्किल हो गया है |

छात्र 2: सही कह रहे हो , बहुत हालत खराब है, मैं दिल्ली गया था मुझे साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी |

छात्र 1: ऐसा ही रहा तो हम सब का जीवन खतरे में पड़ जाएगा |

छात्र 2: रोहित , सोचने की बात है , यह सब भी हमारी वजह से हो रहा है|

छात्र 1: सही कह रहे हो , हम मनुष्य ने अपने लाभ के लिए यह सब अपनी प्रकृति को खतरे में डाल दिया है |

छात्र 2: सब को मिलकर हमें अपनी प्रकृति को बचाना चाहिए |

छात्र 1: तभी कुछ सुधार हो सकता है , अगर हम सब मिलकर पेड़ो की रक्षा करेंगे |

#answerwithquality & #BAL

Similar questions