सप्रसंग व्याख्या करो - - -
___________________
कोहरे से ढकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह-सुबह
बच्चे काम पर जा रहे है
हमारे समय की सबसे भयानक पक्ति है यह
भयानक है इस विवरण की तरह लिखा जाना
लिखा जाना चाहिए इस सवाल की तरह
काम पर क्यों जा रहे है बच्चे?
अगर आपको नहीं पता तो कुछ भी नहीं लिखना प्लीज।
Answers
Answered by
3
इन पंक्तियों में कवि द्वारा बाल श्रम के ज्वलंत मुद्दे पर बल देने का प्रयास किया जा रहा है कभी कहते हैं कि सुबह सुबह सड़क पर कोहरा छाया हुआ है और बच्चे अपनी दीनता का बोध कंधों पर लेकर अपने-अपने घरों से निकल पड़े हैं तथा काम करने जा रहे हैं अर्थात इन बच्चों का बचपन छीन लिया गया है खेलने कूदने तथा पढ़ने लिखने के समय में बच्चे काम पर जाने को मजबूर है ताकि दो रोटी की व्यवस्था करके पेट की आग बुझाई जा सके आगे कभी कहते हैं कि मासूम बच्चों का खेल ना होता था बंद हो गया और वे काम पर जा रहे हैं हमारे लिए शर्मनाक और खतरनाक बात है बच्चे काम पर जा रहे हैं विवेक की तरह लिखना काफी नहीं है समाज में अन्याय पूर्ण व्यवस्था से प्रश्न पूछा जाना चाहिए कि आखिर बच्चे काम पर जा रहे हैं कि उनका मासूम बचपन में जो का जा रहा है
Similar questions