सप्ताह में 1 दिन किसी कविता का सू
लेखन करो
Answers
Answer:
your answer
Explanation:
सात दिवस का एक सप्ताह
करो नाम उनके उच्चार
चन्द्र देव कहलाते सोम
दिन इनका है सोमवार
मंगल ग्रह मंगलकारी है
व्रत रखते दिन मंगलवार
तर्क बुद्धि का स्वामी बुध है
उन्हें समर्पित दिन बुधवार
गुरु श्रेष्ठ और ज्ञानी होता
विद्या देता दिन गुरुवार
शुक्रदेव दानव के गुरु हैं
संजीवनी दिन शुक्रवार
शनि महान है भय का दाता
सदा पुजावे दिन शनिवार
सबका पोषक निर्माता रवि
करे प्रकाशित दिन रविवार
Answer:
Poem on Zindagi - काश ज़िंदगी एक किताब होती
काश,जिंदगी सचमुच किताब होती
पढ़ सकता मैं कि आगे क्या होगा?
क्या पाऊँगा मैं और क्या दिल खोयेगा?
कब थोड़ी खुशी मिलेगी, कब दिल रोयेगा?
काश जिदंगी सचमुच किताब होती,
फाड़ सकता मैं उन लम्हों को
जिन्होने मुझे रुलाया है..
जोड़ता कुछ पन्ने जिनकी यादों ने मुझे हँसाया है...
खोया और कितना पाया है?
हिसाब तो लगा पाता कितना
काश जिदंगी सचमुच किताब होती,
वक्त से आँखें चुराकर पीछे चला जाता..
टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता
कुछ पल के लिये मैं भी मुस्कुराता,
काश, जिदंगी सचमुच किताब होती