सप्तक कौन से कवि द्वारा संपादित है तथा रघुवीर सहाय कौन से सप्तक के कवि है?
Answers
Answer:
गजानन माधव मुक्तिदास
नेमीचंद्र जैन
भारतभूषण अग्रवाल
प्रभाकर मचवे
गिरिजाकुमार माथुर
रामविलास शर्मा
अज्ञेय सहित संकलित किया गया है।
रघुवीर सहाय सीढ़ियों पर धूप में,आत्महत्या के विरुद्ध, हंसो जल्दी हंसो के कवि है ।
तार सप्तक कौन से कवि द्वारा संपादित है तथा रघुवीर सहाय कौन से सप्तक के कवि है?
तार सप्तक के ‘सचिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय’ द्वारा संपादित है। हिंदी में कुल चार सप्तक हुए हैं। पहला सप्तक तार सप्तक है जिसके कवि इस प्रकार हैं।
तार सप्तक के कवि
गजानन माधव मुक्तिबोध, भारत भूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, गिरिजाकुमार माथुर, नेमीचंद्र जैन, रामविलास शर्मा, सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय |
व्याख्या :
रघुवीर सहाय दूसरा सप्तक के कवि रहे हैं, जिसका संपादन भी अज्ञेय ने ही किया था। दूसरा सप्तक के अन्य कवि इस प्रकार हैं।
रघुवीर सहाय, भवानी प्रसाद मिश्र, शमशेर बहादुर सिंह, हरिनारायण, विद्या व्यास, शकुंतला माथुर, धर्मवीर भारती।