Hindi, asked by peeyush55, 4 months ago

'सपनों को सच करने के लिए सपने देखना भी जरूरी है।' इस कथन पर अपना स्पष्टीकरण
दीजिए।​

Answers

Answered by radhikakhanna405
1

Answer:

सपने तो तो हर किसी को आते है किसी को सकारात्मक तो किसी को नकारात्म किसी के सपनों का फल जल्दी तो किसी के देर से पर सच तो होते ही हैं, ऐसी मान्यता सदियों से चली आ रही हैं, और व्यक्ति अपने सपनों के बारे में जानने के लिए ज्योतिष के जानकारों से जानने का प्रयास भी करते हैं और कभी हम सब कुछ एक सपना समझकर भूल जाते हैं ।

Answered by DeepakSainiTlk
0

Answer:

कुछ लोग जीवन में आने वाली समस्याओं से, विशेष रूप से आर्थिक समस्याओं से घबराकर अपने ख़र्चों में कटौती करने और अपने सपनों का गला घोंटने में लग जाते हैं। उनके अनुसार जीवन में समस्याओं से बचने का यही एकमात्र उपाय है लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत होती है। समस्याओं से बचने से न तो हमारी समस्याएँ कम होती हैं और न उनका समाधान ही हो पाता है। यह तो बिल्ली को देखकर कबूतर के आँखें मूँद लेने जैसी स्थिति है। ऐसे लोग प्राय: कहते हैं कि हवाई किले मत बनाओ या दिन में सपने देखना छोड़ दो लेकिन आज यह बात सिद्ध हो चुकी है कि जीवन में आगे बढऩे या कुछ पाने के लिए दिन में सपने देखना बहुत ज़रूरी है। हमारा भविष्य हमारे सपनों के अनुरूप ही आकार ग्रहण करता है।

Similar questions