Hindi, asked by CShanmukh8347, 11 months ago

सपना' कवित्त का भाव-सौंदर्य लिखिए।

Answers

Answered by sarojk1219
6

सपना कविता की भावना एक साथ जुड़ने के साथ जुड़ी हुई है जो वियोग में बदल जाती है।

Explanation:

"1) सपना कविता की भावना एक साथ जुड़ने के साथ जुड़ी हुई है जो वियोग में बदल जाती है। नायिका अपने सपने में श्रीकृष्ण के साथ थी। और अचानक जागने के कारण उसका सपना टूट गया। उसने उसे खो दिया है।

2) इसलिए भाव भाव- सौन्दर्य को दर्शाता है। और कवि ने यहाँ अनूपस अलंकार, श्रंगार रस और वियोग रस का प्रयोग किया है।"

Similar questions