Hindi, asked by xyzbishnoi, 4 months ago

सपने में गीत गाने का क्या तात्पर्य है​

Answers

Answered by King795165
1

Answer:

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गाना गाते देखना एक शुभ सपना माना जाता हैं यह सपना इस बात का संकेत करता हैं कि आपके आने वाले समय जो भी दुख और और परेशानि है वह समाप्त होने वाली है आपके जीवन में खुशिया आने वाली है आपके परिवार में अनेक प्रकार के शुभ कार्य होने के संकेत मिल सकतें है।

Explanation:

Hope this will help you

Answered by naginsolanki2511
0

स्वप्न शास्त्र: सपने में गाना गाते देखना शुभ माना जाता है। लेकिन कई बार हम सपने में कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं जिनका शायद हम मतलब भी नहीं जानते हैं। इन्हीं सपनों में एक सपना हैं सपने में गाना गाते देखना तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में गाना गाते देखना

सपने में गाना गाते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गाना गाते देखना एक शुभ सपना माना जाता हैं यह सपना इस बात का संकेत करता हैं कि आपके आने वाले समय जो भी दुख और और परेशानि है वह समाप्त होने वाली है आपके जीवन में खुशिया आने वाली है आपके परिवार में अनेक प्रकार के शुभ कार्य होने के संकेत मिल सकतें है। और निकट भविष्य में आपके अपने पार्टनर के साथ अच्छे सपने आ सकते हैं।

Similar questions