सपने में रोबोट से मुलाकात पर निबंध
Answers
Answered by
4
मनुष्य ने विज्ञान की सहायता से अपने लिए विभिन्न प्रकार के यन्त्र बनाए । कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन, बर्तन धोने के लिए डिश वॉश, फर्श साफ करने के लिए मशीन इत्यादि के रूप में आज मनुष्य ने अपने आस-पास यन्त्रों की एक पूरी फौज तैयार कर ली है ।
इसके बाद भी उसे एक ऐसे यन्त्र की कमी महसूस हुई, जो मनुष्य की तरह उसकी सेबा कर सके । इसी कमी को दूर करने के लिए उसने मनुष्य की भाँति कार्य कर सकने वाले यन्त्र का निर्माण किया । इसी यन्त्र को रोबोट या यन्त्र-मानव कहा जाता है ।यन्त्र-मानव का इतिहास काफ़ी पुराना है और निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि सबसे पहले किसने यन्त्र-मानव के निर्माण पर कार्य करना प्रारम्भ किया था । 15वीं शताब्दी के महान वैज्ञानिक एवं चित्रकार लियोनार्दो द विंची ने भी एक ऐसे यन्त्र-मानव की यान्त्रिकी का चित्रण अपनी पुस्तकों में किया था, जो बैठ सकता था तथा अपनी बाईं, सिर व जबड़ा भी हिला सकता था ।
इसके बाद जापान के कुछ वैज्ञानिकों ने यन्त्र-मानव के विकास हेतु कार्य करना प्रारम्भ किया । वर्ष 1920 में कैरेल कैपेक ने अपने काल्पनिक नाटक ‘रोसम्स यूनिवर्सल रोबोट्स’ में नाटक के पात्रों ‘यन्त्र-मानवों’ के लिए ‘रोबोट’ शब्द का प्रयोग किया था ।इसके बाद से आधुनिक यन्त्र-मानवों के लिए रोबोट शब्द का प्रयोग होने लगा । रोबोट का शाब्दिक अर्थ होता हैं- बंधुआ मजदूर । वास्तव में, देखा जाए तो रोबोट मनुष्य के लिए बंधुआ मजदूर की भाँति ही कार्य करते हैं ।
जापान की कुछ कम्पनियाँ अच्छे एवं प्रसिद्ध रोबोटों का निर्माण करती है । ‘एसिमो’ भी एक ऐसा ही रोबोट है । ‘गैनोइड’ एक ऐसा रोबोट है, जो एक स्त्री की तरह दिखता है एवं जो लोगों का अभिवादन करने एवं उन्हें दिलासा देने में सक्षम है ।तकनीक एवं रचना के दृष्टिकोण से रोबोट जई प्रकार के होते हैं । आजकल सॉफ्ट एवं स्वॉर्म रोबोट अधिक प्रसिद्ध है । सॉफ्ट रोबोट को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जा है । स्वॉर्म रोबोट चींटी एवं मधुमक्खियों से प्रेरित होकर बनाया गया है, ऐसे रोबोटों का अत्यधिक संख्या में निर्माण कर रोबोटों के एक झुण्ड का रूप दिया जाता है ।
आधुनिक रोबोट को कम्प्यूटर तकनीक से इस प्रकार बनाया जाता है कि वह विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकने में सक्षम हो सके । आधुनिक रोबोट, बातचीत कर सकता है, मनुष्य के ढ़ेर दबा सकता है, उसके लिए खाना बना सकता है एवं उसके खर्चे का लेखा-जोखा भी रख सकता है ।
कुछ ऐसे रोबोटों का भी निर्माण किया गया, जो कार एवं ट्रेन चलाने में भी सक्षम हैं इसके अतिरिक्त, एक मनुष्य की भाँति व्यक्ति के अकेलेपन को दूर करने के लिए भी रोबोट का निर्माण किया जा रहा है घरेलू कार्यों को सम्पन्न करने में रोबोट की भूमिका महत्त्वपूर्ण हो सकती है । इस तरह देखा जाए, तो रोबोट मनुष्य के लिए काफी लाभप्रद साबित हो सकते हैं ।
Hope it helps you ___❤️❤️
Answered by
3
सपने में रोबोट से मुलाकात पर निबंध
Explanation:
कल रात मैंने एक सपना देखा जिसमें मेरी मुलाकात एक रोबोट से हुई। वो रोबोट बहुत बड़ा और अच्छा दिख रहा था। रोबोट का नाम रॉब था। जो मेरी हर एक बात मान रहा था। रॉब ने सपने में मेरा विद्यालय का गृह कार्य एक बार कहने पर ही कर दिया।
रॉब ने मेरे कहने पर मुझे वो सारी चीज़े कर के दी जो मैं उससे चाहती थी। रॉब ने मेरे कहने पर मेरा सारा कमरा साफ़ कर दिया। उसने मेरे सारे टूटे हुए खिलौनें सही कर दिए। रॉब ने मेरे सारे बिजली से चलने वाले उपकरणों को एक बार में सही कर दिया।
मैं रॉब द्वारा किये गए कार्य से बहुत खुश था। जैसे ही में रॉब से और फरमाइशें करने की सोच रही थी वैसे ही मेरी माँ ने मुझे विद्यालय जाने के लिए जगा दिया और रॉब कहीं नहीं था मैं रॉब को याद कर रही थी।
और अधिक जानें:
सपने में रोबोट से मुलाकात पर निबंध
https://brainly.in/question/14379123
Similar questions