Hindi, asked by Shubhangee2680, 10 months ago

Sapne Mein robot se Mulakat Ka Chitra varnan

Answers

Answered by coolthakursaini36
1

उत्तर -> सपने में रोबोट से मुलाकात

कल रात को सपने में मेरी मुलाकात एक रोबोट से हुई। रोबोट के कार्यों को देख कर मैं हैरान हो गया कि विज्ञान है आज किस कदर उन्नति कर ली है। रोबोट मेरे आदेशों को मान रहा था मैं जो भी काम उसे करने के लिए बोलता वह तुरंत से उस काम को बिना गलती के करता।

रोबोट मुझे अपना सबसे अच्छा दोस्त लगने लगा। वह गृह कार्य करने में मेरी पूरी मदद करता। उसे हर प्रश्न का उत्तर मालूम है। उसके पास पूरी दुनिया की जानकारी है। एक दिन मैं और रोबोट घूमने जाते हैं तभी अचानक मेरा पैर फिसल जाता है और मैं गिरने ही बाला होता हूं तो रोबोट मुझे पकड़ लेता है और तभी मेरी आंख भी खुल जाती है।

Similar questions