Sar par kafan bandhna kis aur sanket krtha haii ??
Answers
Sar par kafan bandhna is a muhabare which has the following meaning:
Meaning:
MARANE AUR MARNE KE LIYE TAIYAR REHNA
This muhabare is also used in the poem "KAR CHALE HUM FIDA" by KAEFFI AAJMI
In context to the poem :
इस गीत में सर पर कफन बांधना का अर्थ है मृत्यु की भी चिंता न करने की ओर संकेत करता है। गीत में देश की रक्षा के लिए देशवासियों को अपने प्राणों का बलिदान करने के लिए तैयार होने को कहा गया है। जब भी देश पर कोई संकट आए तो देशवासियों को अपने प्राणों बाजी लगाकर देश को बचाना चाहिए।
Hope it did a little bit help to you
'सर पर कफ़न बाँधना’ का अर्थ होता है मौत के लिए तैयार हो जाना। यह गीत शत्रुओं से रणभूमि में लड़ने की और संकेत करता है। सैनिक जब युद्धक्षेत्र में उतरते हैं तो वे देश की मान-सम्मान की रक्षा के लिए प्राण तक देने को तैयार रहते हैं। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने के लिए हमेशा तयार रहते हैं।
HOPE IT HELPS