Computer Science, asked by ramchandran1663, 11 months ago

सर्च इंजन की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by DeenaMathew
0

सर्च इंजन एक वेब बेस्ड टूल है।

1.सर्च इंजन एक ऎसा वेब-बेस्ड टूल है जो इंटरनेट पे यूजर्स को इन्फॉर्मेशन निकालने या लोकेट करने के लिए मदद करता है।

2. सर्च इंजन का सबसे ज्यादा यूज़ किए जाने वाला सर्च इंजन 'गूगल' है।

अन्य उदाहरण :

-बिंग

-याहू

3.सबसे पहले यूज़ किए जाने वाला सर्च इंजन का नाम 'आर्ची' था जिसका कार्य 'एफ टी पी' फ़ाइलस को सर्च करना था।

Similar questions