सराहनीय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय किस शब्द में नहीं है? (१)
क) सहनीय । ख) माननीय ।
ग) दर्शनीय। घ) कथनीय ।
Answers
सही विकल्प है...
➲ क) सहनीय
✎... सराहनीय में ‘अनीय’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है। माननीय, दर्शनीय और कथनीय तीनों शब्दों में ‘अनीय’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है, अतः ‘सहनीय’ में सराहनीय शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ है।
प्रत्यय (Suffix) वो शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं, जिससे उस शब्द का अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में उसके अर्थ को विस्तार मिलता है, या विशिष्टता मिलती है।
जैसे... धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
प्रत्यय के योग से बना शब्द कौन सा है - a)शत्रुता b) प्रबल c)प्रदेश द)विनय
https://brainly.in/question/37068232
‘आध्यात्मिकता’ में ‘उपसर्ग‘ और ‘प्रत्यय’ अलग करो
https://brainly.in/question/11110995
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
● सराहनीय शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय सहनीय शब्द में नहीं है.