Political Science, asked by nehapandrammp, 29 days ago

सर्क पर एक संचित निबंद लिखने​

Answers

Answered by manishapatel8158
2

आम-तौर पर शार्क समंदर में रहने वाली मछलियों और अन्य जीवों का ही शिकार करती है.

लेकिन, कई बार इंसान का शिकार भी कर लेती है.

हालांकि, साइंस कहती है कि शार्क इंसान से डरती है. पर, गुज़रे कुछ वर्षों में शार्क ने इंसान का ख़ूब शिकार किया है.

आंकड़े बताते हैं कि साल 2009 में बिना भड़काए हुए भी शार्क ने दुनिया भर में क़रीब 83 इंसानों पर हमला किया. 2013 से 2017 में ये आंकड़ा औसतन ऐसा ही रहा.

लेकिन ताज़ा रिसर्च बताती है कि दुनिया के बहुत से हिस्सों में ये आंकड़ा बढ़ा है.

इंसान पर शार्क के हमलों की संख्या के मामलों में पूर्वी अमरीका और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में बीते 20 वर्षों में दोगुना इज़ाफ़ा हुआ है.

हवाई द्वीप के आस-पास भी इस तरह के मामले बढ़े है.

इंटरनेशनल शार्क अटैक फ़ाइल का लेखा-जोखा रखने वाले रिसर्चर गैविन नेलर के मुताबिक़, "अजीब इत्तिफ़ाक़ है कि शार्क ने जिस इलाक़े में इंसानों पर हमला किया है, उस वक़्त समंदर के उस हिस्से में मौजूद इंसानों और शार्क की संख्या बराबर थी."

लेकिन यहां ये जानना ज़रूरी है कि किन इलाक़े में शार्क इंसान पर हमले ज़्यादा कर रही है. ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अमरीका में बड़ी संख्या में लोग समुद्री लहरों का मज़ा लेते हैं.

ज़ाहिर सी बात है, यहीं पर शार्क के हमलों के मामले भी ज़्यादा हैं.

वहीं दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के समंदर में सील मछली की तादाद ज़्यादा है, जो कि शार्क का पसंदीदा शिकार है. लिहाज़ा यहां ऐसे मामलों के आंकड़े कम हैं.

Similar questions