Hindi, asked by muneer5442, 11 months ago

सर पर मौत की चुनरी बांधना मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by rksvph
0

Answer:

बहुत कठिन और खतरनाक कार्य को करने का निश्चय करना

Answered by halamadrid
0

◆◆'सर पर मौत की चुनरी बांधना',इस मुहावरे का अर्थ है,बहुत कठीन और खतरनाक परिस्थितियों में काम करना।◆◆

● इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:

१. सर पर मौत की चुनरी बाँधकर हमारे देश के सैनिक दुश्मनों से देश की रक्षा करते है।

२. अपनी बेटी को आग की लपटों से घिरा देखकर माँ सर पर मौत की चुनरी बाँधकर उसे बचाने के लिए आग में कूद गई।

Similar questions