Hindi, asked by Piyushoct7913, 19 days ago

सरिता का जल कविता क्या सीख देती है?

Answers

Answered by kamleshh26
0

Explanation:

यह लघु सरिता का बहता जल

कितना शीतल कितना निर्मल

हिमगिरि के हिम से निकल निकल

यह निर्मल दूध सा हिम का जल

कर-कर निनाद कल-कल छल-छल

तन का चंचल मन का विह्वल

यह लघु सरिता का बहता जल

उँचे शिखरों से उतर-उतर

गिर-गिर, गिरि की चट्टानों पर

कंकड़-कंकड़ पैदल चलकर

दिन भर, रजनी भर, जीवन भर

धोता वसुधा का अन्तस्तल

यह लघु सरिता का बहता जल

हिम के पत्थर वो पिघल पिघल

बन गये धरा का वारि विमल

सुख पाता जिससे पथिक विकल

पी-पी कर अंजलि भर मृदुजल

नित जलकर भी कितना शीतल

यह लघु सरिता का बहता जल

कितना कोमल, कितना वत्सल

रे जननी का वह अन्तस्तल

जिसका यह शीतल करुणा जल

बहता रहता युग-युग अविरल

गंगा, यमुना, सरयू निर्मल

Similar questions
Math, 9 days ago