Hindi, asked by abhijeetjindal739, 4 days ago

सर्दी की छुट्टियों के विषय में दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

गर्मियों की छुट्टियों से पहले दो मित्र आपस में बातचीत कर रहे हैं। आइये उनका संवाद सुनें।

महेश : बहुत गर्मी लग रही है।

सतीश : मैं तो गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार कर रहा हूँ।

महेश : इस बार कहाँ जाने का इरादा है ?

सतीश : मेरे पिता जी ने कश्मीर जाने के लिए रेल की बुकिंग करवाई है।

महेश : तब तो तुम्हें गर्मियों में बहुत आनंद आयेगा।

सतीश : हाँ, मैंने सुना है की वह बहुत सुंदर है। मेरे पिता जी बता रहे थे की वहाँ नाव पर घूमने जा सकते हैं। घुड़सवारी, स्केटिंग आदि का भी मज़ा ले सकते हैं।

महेश : सचमुच तुम्हें तो बहुत मज़ा आयेगा।

सतीश : तुमने छुट्टियों के लिए क्या सोचा है ?

महेश : मैंने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।

सतीश : अगर ऐसा है तो तुम हमारे साथ कश्मीर चलो। हमें दुगुना आनंद मिलेगा। मैं तुम्हारे पिता से चलकर आज्ञा ले लेता हूँ। यदि वे हाँ कर देंगे तो मैं अपने पिता से तुम्हारे लिए भी एक टिकेट मंगवाने के लिए कह दूँगा।

महेश : धन्यवाद, तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो।

Explanation:

plz mark me as brainlest

Answered by sadiaanam
2

Answer:

Here is required answer.

Explanation:

नीना : पूनम, आजकल सर्दी की छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?

पूनम : कुछ नहीं नीना । घर के अंदर बैठे-बैठे बोर हो रही हूँ ।पर कल ही समय बिताने का एक मौका तो मिला है । पर पहले तुम बताओ कि सर्दी की छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?

नीना ; मेरा भी कुछ ऐसा ही हाल है । अभी परीक्षा के बाद किताबें उठाने का तो मन ही नहीं कर रहा है।पर तुम किस बारे में बात कर रहीं थीं ?

पूनम : पर नीना मैं बोरियत मिटाने के जिस मौके की बात कर रही थी उसके लिए तुम्हें किताबें उठानी पड़ेंगी

नीना : अरे वही तो उठाने का अभी मन नहीं है ।

पूनम : तुम चिंता मत करो । तुम हमेशा से अध्यापिका बनना चाहती थीं ना, तो बस वही मौका मिल रहा है तुम्हे ।

नीना : मैं कुछ समझी नहीं । जरा खुल कर बताओ ।

पूनम : हमारे घर के पास एक सामजिक संस्था है । तो वे कुछ ऐसे बच्चे ढूँढ रहे हैं जो छुट्टियों में गरीब बच्चों को पढ़ा सकें ।

नीना : अरे वाह ! इसमें तो बड़ा मजा आएगा । तुम मेरे लिए तो एकदम हाँ कर दो या मुझे बता दो मैं बात कर आऊँगी ।

पूनम : तुम उसकी चिंता मत करो मैं अपने साथ-साथ तुम्हारे लिए बात करके आ जाऊँगी ।

For more such questions :

https://brainly.in/question/389473

#SPJ2

Similar questions