सर्दी की एक रात पर कहानी लिखे
Answers
सर्दी की एक रात पर कहानी लेखन
Explanation:
हमने कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश जाने का इरादा बनाया। हमने सोचा की रात को अधिक जाम नहीं मिलता है इसलिए रात्रि के समय यात्रा करना ज्यादा सही रहेगा। हमने इस विचार के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ कर दी लेकिन हममें से किसी ने भी ये नहीं सोचा की रात्रि के समय ठण्ड बहुत अधिक हो सकती है।
जैसे ही हम घर से थोड़ी दूर पहुँचे ठण्ड अपने रंग दिखाने लगी। जैसे ही हम दिल्ली से बाहर निकले वैसे ही पारा बहुत गिरता चला गया और हम ठंड से ठिठुरने लगे। कुछ ही देर के पश्चात हमारे हाथ जैसे सून पड़ने लगे और अब हम में से कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो इस भरी ठण्ड में वाहन को चला सके।
ठण्ड इतनी अधिक थी कि हमें दूर दूर तक कोई भी नहीं दिखाई दे रहा था । ठण्ड अधिक होने कि वजह से हमने एक होटल में रुकने का फैसला लिया। जब हम होटल पहुँचे तो हम जल्दी से रजाईओं में घुस गए और सो गए। सुबह उठने पर हमने अख़बार में पढ़ा कि बीती रात दस वर्षों में सबसे अधिक ठंडी रात थी ।
और अधिक जानें:
बोतल किनारा कंगन कागज़ पर कहानी लेखन
https://brainly.in/question/10623419