Hindi, asked by anjali4692, 3 months ago

सर्दी के मौसम पर 10 लाइन​

Answers

Answered by komals798255
2

1 सर्दी का मौसम नवंबर माह में शुरू होकर फरवरी माह तक रहता है।

2 सर्दी के मौसम के दौरान दिन छोटे और रात्रि दिन से बड़ी हो जाती है ।

3 सर्दियों में धूप ज्यादा तेज़ नहीं होती इसका असर कम हो जाता है और हवाएं उत्तर दिशा से चलती हैं।

4 इन दिनों में सभी लोग गर्म वस्त्र के स्वेटर, कोट, कंबल,रजाई आदि पहनना आरंभ कर देते हैं।

5 सर्दियों में पाचन शक्ति काफी मजबूत हो जाती है, इसलिए सभी लोग अच्छा खाना खाकर स्वास्थ्य बना लेते हैं।

6 सर्दी के दिनों में ग्रामीण सुबह आग जलाकर ठंड से अपना बचाव करते हैं।

7 इन दिनों दीपावली, लोहड़ी, क्रिसमस जैसेबड़े त्योहार हैं, जिनका लोग खूब लुत्फ उठाते हैं।

(8) शरद ऋतु में फल और सब्जियों का उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है।

9 दिसंबर और जनवरी के महीनों में ठंड कोहरा बहुत होता है जो कुछ नहीं दिखा।

(10) वर्तमान में स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक है।

Similar questions