सर्दियों की छुट्टियों पर अपनी योजना से पत्र लिखो
Answers
Answered by
3
Answer:
सर्दियों की छुट्टियों पर अपनी योजना से पत्र लिखो
प्रिय गिल्लू
आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक है वह स्वस्थ होगे । मैंमैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से अपने सर्दियों की छुट्टियों की सारी योजनाएं बताना चाहता हूं । मैं मैं और मेरा पूरा परिवार इस बार की सर्दियों की छुट्टियों में बोधगया घूमने जाएंगे । बोधगया बोधगया बुद्ध भगवान के ज्ञान पाने वाली जगह है । वहां पर बुद्ध भगवान ने बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था । वहां पर महाबोधि मंदिर नाम का एक विशाल मंदिर है जिसमें की सोने से बनी एक विशाल प्रतिमा बुद्ध भगवान की लगाई गई है जिसकी रोज पूजा होती है । बोधगया में प्रतिदिन विदेशी बौद्ध आते हैं । सभी बौद्ध यहां पर घूमते हैं और यहां की संस्कृति को जानते हैं । शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा प्रिय मित्र
गन्नू
Similar questions