Science, asked by maahira17, 1 year ago

सर्दियों में एक मोटा वस्त्र पहनने के तुलना में उसी मोटाई का कई परतों का बना वस्त्र अधिक उष्णता क्यों प्रदान करता है? व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
21

Answer:

सर्दियों में एक मोटा वस्त्र पहनने के तुलना में उसी मोटाई का कई परतों का बना वस्त्र अधिक उष्णता प्रदान करता है क्योंकि कपड़ों की अधिक परतें पहनने से, हवा विभिन्न परतों के बीच फंस जाती है। वायु एक ऊष्मा रोधी है इसलिए यह शरीर की उष्णता को बाहर नहीं जाने देती और शरीर गर्म रहता है।  

दूसरी ओर, केवल एक कपड़े पहनने से सिर्फ एक ऊष्मा रोधी परत बनती है और इसलिए यह ठंड को कम करने में कम प्रभावी है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( ऊष्मा ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13187438#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कॉलम A में दिए कथनों का कॉलम B के शब्दों से मिलान कीजिए-

कॉलम A      कॉलम B

(क) थल समीर के बहने का समय    (i) गर्मियाँ

(ख) समुद्र समीर के बहने का समय   (ii) सर्दियाँ

(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय  (iii) दिन

(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय  (iv) रात

https://brainly.in/question/13187717#

 

रिक्‍त स्थानों की पूर्ति कौजिए:

(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ________________ द्वारा प्राप्त होती है।

(ख) उबलते हुए पानी का ताप ___________ तापमापी से नहीं मापा जा सकता।

(ग) ताप को डिग्री ___________में मापते हैं।

(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ___________ कहते हैं।

(च) स्टोल की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे

सिरे तक ऊष्या का स्थानांतरण ________________ प्रक्रम द्वारा करेगी।

(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा _________________रंग के वस्त्र ऊष्पा का अधिक अवशोषण करते हैं।

https://brainly.in/question/13187560#

 

Answered by ykg759002
0

Answer:

  1. Sardiyo mein aik mota vastra phanany ke tulna mein usi motai ka kaii parto ka bana vastra aadhik usnata pradan karta hai kyunki doo vastro Kai beach vau hoti hai jo hamare sarir ki garmi ko bahar nahi Jane deti hai jisse hamy tannd nahi lagti hai ....√
Attachments:
Similar questions