सर्वोच्च पर्वत शिखर मे विशेषण और विशेष्य क्या है?
Answers
सर्वोच्च पर्वत शिखर मे विशेषण और विशेष्य इस प्रकार होगा...
सर्वोच्च पर्वत शिखर
विशेषण ➲ सर्वोच्च
विशेष्य ➲ पर्वत-शिखर
यहाँ पर ‘सर्वोच्च’ एक विशेषण है, जो ‘पर्वत शिखर’ की विशेषता प्रकट कर रहा है।
विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो ‘विशेषण’ कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है, उस शब्द को विशेष्य कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
निसर्ग का विशेषण बताईए
https://brainly.in/question/10103779
.............................................................................................................................................
अध्ययन का विशेषण
https://brainly.in/question/8273012
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
विशेषण is सर्वोच्च
विशेष्य is पर्वत शिखर