Sociology, asked by Harshiie3632, 1 year ago

सर्वेक्षण पद्धति की कुछ कमजोरियों का वर्णन करें?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

सर्वेक्षण पद्धति की कुछ कमजोरियों का वर्णन निम्न प्रकार से है :  

  • इस विधि में सबसे जरूरी यह है कि घटना आंखों के सामने घटित हो परंतु अधिकतर सामाजिक घटनाओं में यह मुमकिन नहीं है । यह ज़रूरी नहीं है कि घटना के घटित होते समय अनुसंधानकर्ता वहां पर उपस्थित हो । बहुत सी घटनाएं व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित होती हैं जो कि कोई और व्यक्ति कैसे देख सकता है।  इन हालातों में हमें संबंधित व्यक्ति से पूछ कर ही काम चलाना पड़ता है जो कि विश्वसनीय नहीं है । कई बार लोग झूठ भी बोल देते हैं जिससे इस प्रणाली पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  
  • इस विधि से संपूर्ण समाज का अध्ययन संभव नहीं है। इससे हम समाज के सिर्फ एक भाग का ही अवलोकन कर सकते हैं। जब हम किसी घटना का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हैं तो इसे ही सत्य समझ बैठते हैं जबकि वह गलत भी हो सकता है।  इससे ऐसे सिद्धांत बन सकते हैं जो कि समय की सीमा से दूर होते हैं। इससे प्राप्त सूचना अंशकालीन होती है दीर्घकालीन नहीं।  
  • सर्वेक्षण विधि को हम पूरी तरह विश्वास योग्य नहीं मान सकते । किसी भी चीज का अवलोकन करते समय हमारी दृष्टि हमारे विचारों ,संस्कारों से प्रभावित होती है । हम घटना में सिर्फ वह चीज़ देखते हैं जो हम देखना चाहते हैं। हम उन चीजों को देखते भी नहीं जो हमें पसंद नहीं है । आमतौर पर किसी घटना के अवलोकन से ही हम निष्कर्ष निकाल लेते हैं । हम औरों से सूचना प्राप्त करते हैं जिससे गलती की संभावना ज्यादा हो जाती है।
  • सर्वेक्षण विधि में सैंपल विधि का आम तौर पर प्रयोग होता है।  सैंपल प्रतिनिधित्वपूर्ण है या नहीं , इसके बारे में हम नहीं कह सकते। यह हो सकता है कि सैंपल का चुनाव करते समय अनुसंधानकर्ता ने अपनी रुचि का भी ध्यान रखा है।  इन हालातों में सैंपल से निकाले गए निष्कर्ष प्रतिनिधित्वपूर्ण नहीं हो सकते।  यह निष्कर्ष हर समय लागू नहीं हो सकते । सैंपल में अभिनीत आने का भी खतरा होता जोकि वैज्ञानिक विधि के लिए ठीक नहीं है।  
  • सर्वेक्षण विधि में खर्चा बहुत होता है तथा समय भी बहुत अधिक लगता है। इस कारण से यह व्यक्तिगत अनुसन्धानों में मुमकिन नहीं है । यह तो सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा ही प्रयोग होती है।  इसलिए इसका प्रयोग बहुत ही सीमित है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अनुसंधान पद्धति के रूप में साक्षात्कार के प्रमुख लक्षणों का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/11841922

 

प्रतिदर्श प्रतिनिधित्व चयन के कुछ आधार बताएँ?  

https://brainly.in/question/11841912

Similar questions