सर्वोपरि शब्द में समास है
Answers
उतर :- अधिकरण तत्पुरुष समास l
व्याख्या :-
समास :- दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को समास कहते हैं । जैसे :- स्नान के लिए घर = स्नानघर , पुरुषों में उत्तम = पुरुषोत्तम आदि l
तत्पुरुष समास :- वह समास जिसमें दूसरा पद प्रधान और पहला पद गौण होता है l
कारक के आधार पर तत्पुरुष समास के 6 भेद होते हैं :-
- करण तत्पुरुष (से , द्वारा) => भुखमरा = भूख से मरा l
- अपादान तत्पुरुष (से , अलग) => धनहीन = धन से हीन l
- कर्म तत्पुरुष (को) => सर्वप्रिय = सब को प्रिय l
- संबंध तत्पुरुष (का, के, की) => गृहस्वामी = गृह का स्वामी , प्रश्नानुसार = प्रश्न के अनुसार , देशभक्ति = देश की भक्ति l
- अधिकरण तत्पुरुष (में , पर) => जलमग्न = जल में मग्न , आपबीती = आप पर बीती l
- संप्रदान तत्पुरुष (के लिए) => विद्यालय = विद्या के लिए आलय l
दिया गया शब्द :- सर्वोपरि
- समास विग्रह :- सर्व में ऊपर l
- अधिकरण तत्पुरुष (में , पर) l
- जैसा कि हम देख सकते है कि, समास विग्रह करते समय में विभक्ति का प्रयोग हुआ है l
अत, हम कह सकते है कि, सर्वोपरि शब्द में अधिकरण तत्पुरुष समास है l
यह भी देखें :-
हास्य विनोद में कौन-सा समास हैं|
https://brainly.in/question/44389706
सर्वोपरि शब्द में समास है :
सर्वोपरि = सबसे ऊपर या सर्व में ऊपर
सर्वोपरि में तत्पुरष समास होता है |
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12379140?tbs_match=3
क) त्रिनेत्र का समास-विग्रह है-
(अ) द्विगु समास-तीन नेत्रों का समूह
(ब) बहुव्रीहि समास-तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात् शिव
(स) दोनों (अ) व (ब)
(द) इनमें से कोई नहीं