Social Sciences, asked by deeptitarware, 6 days ago

सर्वाधिक बाल, स्त्री -पुरुष अनुपात वाला राज्य है

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मेघालय

Answers

Answered by mohammadabbaskhan197
5

answer:उत्तर प्रदेश

hope that is helpful

Answered by SushmitaAhluwalia
2

अरुणाचल प्रदेश

सर्वाधिक बाल, स्त्री -पुरुष अनुपात वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है I

  • भारत में, बाल लिंगानुपात को मानव जनसंख्या में 0-6 वर्ष के आयु वर्ग में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है।
  • इस प्रकार यह 1000 x लिंगानुपात के व्युत्क्रम के बराबर है
  • 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में बाल लिंगानुपात (972) सबसे अधिक है
  • जबकि हरियाणा में सबसे कम बाल लिंगानुपात (834 प्रति हजार पुरुष) है।
  • केंद्र शासित प्रदेशों में; अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक बाल लिंगानुपात (968 प्रति हजार पुरुष) है।
Similar questions