Science, asked by sapnavjain9731, 1 year ago

सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट कौन सी है –
(A) फेसबुक
(B) इन्स्टाग्राम
(C) ट्वीटर
(D) लिंक्ड इन

Answers

Answered by bhatiamona
2

इसका सही जवाब होगा,

(A) फेसबुक

व्याख्या :

फेसबुक विश्व की सर्वाधिक सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसके पूरे विश्व में 2.37  बिलियन यूजर हैंं।

फेसबुक की स्थापना 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा की गई थी। स्थापना के समय इसका नाम द फेसबुक था। बाद में यह शायद बहुत लोकप्रिय होती गई और 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक पर दिया गया। इस साइट के पूरे विश्व में सर्वाधिक यूजर हैं।

दिए गए विकल्पों में दूसरे स्थान पर इंस्टाग्राम साइट आती है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। वर्तमान में यह फेसबुक का ही एक सहयोगी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसके विश्व में एक बिलियन यूजर हैं।

तीसरे स्थान पर टि्वटर सोशल नेटवर्किंग आती है, यह एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है, जिसकी स्थापना 2006 में की गई थी। इसके पूरे विश्व में 330 मिलियन यूजर हैं।

लिंक्ड इन इन चारों अंतिम स्थान पर है, ये प्रोफेशनल पर आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे लगभग 303 मिलियन यूजर हैं।

Similar questions