Social Sciences, asked by ppsingh6466, 1 year ago

सर्वाधिक उपयोगिता की दृष्टि से किस क्षेत्र में लोहा इस्पात उद्योग स्थापित करना चाहिए

Answers

Answered by babusinghrathore7
3

लौह इस्पात उद्योग औद्योगिक विकास का आधार स्तम्भ है तथा इसे उद्योगो की जननी कहा जाता है।  

           सर्वाधिक उपयोगिता की दृष्टि से लोहा इस्पात उद्योग उन क्षैत्रों में स्थापित किया जाना चाहिये  जहां  कच्चा माल तथा सस्ते परिवहन उपलब्ध हो। इस कारण इसकी स्थापना कच्चे माल अर्थात् लौह अयस्क, कोयला, मैगनीज, जल तथा कम परिवहन अर्थात् खानों के समीप के क्षैत्रों के समीप होती है।

            उदाहरण के लिये टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी जमेशदपुर में स्थापित हुई है जिसका लौह अयस्क प्राप्ति क्षैत्र नोआमण्डी तथा गुरुमहिसानी खानो से है। कोयला प्राप्ति क्षैत्र झरिया और बोकारों से है। एवं मैगनीज प्राप्ति क्षैत्र क्योझर की जोडा खानों से है। जल प्राप्ति क्षैत्र स्वर्ण रेखा तथा खारकोई नदियों से है। बाजार कोलकात्ता तथा मुम्बई एवं समीप का क्षैत्र है।

Answered by robinkumar16
0

Answer:

sorry bro i don't understand your question

Similar questions