Math, asked by bhagirathkasde7, 6 months ago

सर्वाधिक वोट से जीत व्यवस्था से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by jaypalverman
11

Answer:

चुनाव आयोग के कार्य कौन-कौन से हैं

Answered by sweetyjindal1996sj
3

Answer:

सर्वाधिक वोट से जीत प्रणाली : जब पूरे देश को कुल कितने निर्वाचन क्षेत्रों में बांट दिया जाता है जितने प्रतिनिधि चुने जाते है और हर निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रतिनिधि चुना जाता है, इस प्रणाली को सर्वाधिक वोट से जीत प्रणाली कहा जाता है।

Explanation:

इस प्रणाली में जिस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिलते है उसे विजय घोषित कर दिया जाता है। विजयी प्रत्याशी के लिए यह जरूरी नहीं होता है कि उसे बहुमत मिला या नहीं। इसलिए इसे बहुलवादी व्यवस्था कहते है ।

गुण:

  • यह प्रणाली सरल है।
  • इसमें निर्वाचन क्षेत्र छोटा होता है जिस वजह से चुनाव का कार्य आसानी से पूरा हो जाता है।
  • इस प्रणाली से स्थिर सरकार का गठन होता है।

दोष:

  • इस प्रणाली में राष्ट्रीय हित की अपेक्षा क्षेत्रीय हित पर ध्यान दिया जाता है।
Similar questions