Geography, asked by vishwanathview3846, 1 year ago

सर्वाधिक वायुदाब मिलता है-
(अ) पृथ्वी तल के निकट
(ब) समताप मण्डल में
(स) पृथ्वी के ऊपरी भाग में
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by kunal98188
0

Answer:

3 answer

answer wrong or right say me

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है...  

(अ) पृथ्वी तल के निकट  

Explanation:

पृथ्वी तल के निकट सर्वाधिक वायु दाब मिलता है। वायुदाब को प्रभावित करने वाले कारक तापमान, ऊंचाई, जलवाष्प एवं गतिक कारक होते हैं। वायुदाब और तापमान में एक दूसरे के विपरीत संबंध होता है, जहां पर तापमान अधिक होगा वहां वायुदाब कम होगा, जबकि कम ताप वाले क्षेत्रों में वायुदाब अधिक होगा।

इसके साथ ही जलवाष्प की मौजूदगी जितनी अधिक होगी, वायुदाब उतना ही कम होगा जबकि शुष्क वायु की स्थिति में वायुदाब अधिक होगा। घूमती हुई हुई पृथ्वी धरातल पर दाब का अनुपात नियंत्रित करती है। समुद्र तल से बढ़ती ऊंचाई के साथ भी वायुदाब कम होता जाता है। इस कारण पृथ्वी तल के निकट वायुदाब अधिक मिलता है।

वायुदाब से तात्पर्य ये है कि हमारी पृथ्वी का वायुमंडल अनेक गैसों से निर्मित हजारों किलोमीटर का मोटा आवरण है। यह आवरण पृथ्वी के धरातल पर एक दबाव डालता हैं, जिसे वायुदाब कहते हैं।

Similar questions