Hindi, asked by poojachouhan73594, 2 months ago

सर्वनाम के भेदो का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by SachinGupta01
5

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं l

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं - पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम तथा निजवाचक सर्वनाम l

पुरुषवाचक सर्वनाम : बोलने वाले सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं l

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं - उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष तथा अन्य पुरुष l

उत्तम पुरुष : इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है l

मध्यम पुरुष : इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है l

अन्य पुरुष : इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है l

निश्चयवाचक सर्वनाम : जो सर्वनाम किसी निश्चय व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करें उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं l

उदाहरण : (1). यह मेरा घर है l

(2). वह बहुत चिंतित लग रहा है l

अनिश्चयवाचक सर्वनाम : जिन सर्वनाम शब्दों से किसी एक व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध ना हो अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं l

उदाहरण : (1). मां बाजार से कुछ लाई है l

(2). देखो इस सुनसान रास्ते से कोई आ रहा है l

संबंधबोधक सर्वनाम : जिन सर्वनाम शब्दों का संबंध दूसरे सर्वनाम शब्दों से प्रकट होता है उन्हें संबंधबोधक सर्वनाम कहते हैं l

उदाहरण : (1). जो सोता है वह खोता है l

(2). जिसने गुलाबी कमीज़ पहनी है, उसका नाम श्याम है l

प्रश्नवाचक सर्वनाम : जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं l

उदाहरण : (1). तुम क्या कर रहे हो ?

(2). हमारे देश का पहला प्रधानमंत्री कौन है ?

निजवाचक सर्वनाम : वह सार्वनामिक शब्द जो स्वयं के लिए प्रयोग करते हैं जैसे – आप , अपना आदि जिससे स्वयं का बोध हो वह निजवाचक कहलाते हैं।

उदाहरण : (1). मैं अपने आप खाना खा लूंगा l

(2). हमें अपना काम, खुद करना चाहिए l

Similar questions