Hindi, asked by yeahveerchoudhary62, 23 hours ago

सर्वनाम के कितने भेद है। अपेज दो-दो उदाहरण लिसिट​

Answers

Answered by riyu151515
0

Answer:

प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम 6 हैं- पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम। सर्वनाम दो शब्दों के योग से बना है सर्व + नाम , अर्थात जो नाम सब के स्थान पर प्रयुक्त हो उसे सर्वनाम कहा जाता है।

Answered by krbishnoi46
0

Answer:

हिंदी में  कुल ग्यारह(11) सर्वनाम हैं-

मैं

तू

आप

यह

वह

जो

सो

कोई

कुछ

कौन

क्या

प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छ: भेद होते है

पुरुषवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

मैं पढ़ता हूँ।

मैं स्कूल जाऊँगा।

मैं अपना खाना बना रहा हूँ।

आप मेरे सिर-आँखों  पर हैं

वह आपकी घङी है।

यह मेरा घर है।

कोई जा रहा है।

वह कुछ खा रहा है।

जो पढ़ेगा सो पास होगा।

वह कौन है, जो पङा रो रहा है,

कौन गाना गा रही है?

कौन आता है ?

Similar questions