Hindi, asked by ashishchhabadia394, 6 months ago

सर्वनाम की परिभाषा लिखिए। प्रकार के नाम लिखिए ।​

Answers

Answered by itsrudrak
6

Answer:

सर्वनाम: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि। यह संज्ञा के स्थान पर आता है। संज्ञा और संज्ञा वाक्यांशों को आम तौर पर वह, यह, उसका और इसका जैसे सर्वनाम द्वारा प्रतिस्थापित कर सकते हैं, ताकि दोहराव या सुस्पष्ट पहचान के परिहार, या अन्य किसी कारण से.

Explanation:

Answered by jhakanchan0404
11

Answer:

सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें ‘सर्वनाम’ कहते हैं।

“राजीव देर से घर पहुंचा, क्योंकि उसकी ट्रेन देर से चली थी।”

सर्वनाम छह प्रकार के होते हैं-

पुरुषवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

HOPE IT HELPS!!

THANKS!!!!

Similar questions