Hindi, asked by gurucharanbak, 10 months ago

सर्वनाम की परिभाषा तथा उसके भेदों के नाम उदाहरण सहित लिखिए।

Answers

Answered by NaVila11
25

Answer:

सर्वनाम

सर्वनाम की परिभाषा:

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त वाले शब्दों को सर्वनाम कहा जाता है। सर्वनाम संज्ञाओं की पुनरावृति रोककर वाक्यों को सौंदर्ययुक्त बनता है।

मूलतः सर्वनामों की संख्या ग्यारह है –

मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, कोई और कुछ आदि।

सर्वनाम के भेद:

सर्वनाम के छ: भेद होते हैं –

•पुरुषवाचक सर्वनाम

•निजवाचक सर्वनाम

•निश्चयवाचक सर्वनाम

•अनिश्चयवाचक सर्वनाम

•प्रश्नवाचक सर्वनाम

•सम्बन्धवाचक सर्वनाम

¤पुरुषवाचक सर्वनाम :

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

मैं फिल्म देखना चाहता हूँ।

मैं घर जाना चाहती हूँ।

आप कहते हैं तो ठीक ही होगा।

तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।

•आजकल आप कहाँ रहते हैं।

वह पढने में बहुत तेज है।

¤निजवाचक सर्वनाम

जिन शब्दों का प्रयोग वक्ता किसी चीज़ को अपने साथ दर्शाने या अपनी बताने के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे-:

मैं अपने कपडे स्वयं धो लूँगा।

मैं वहां अपने आप चला जाऊंगा।

¤निश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे -: यह, वह आदि।

यह कार मेरी है।

वह मोटरबाइक तुम्हारी है।

ये पुस्तकें मेरी हैं।

वे मिठाइयाँ हैं।

यह एक गाय है।

¤अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि की निश्चितता का बोध नही होता वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे-: कुछ, कोई आदि।

•मुझे कुछ खाना है।

•मेरे खाने में कुछ गिर गया।

•मुझे बाज़ार से कुछ लाना है।

कोई आ रहा है।

•मुझे कोई नज़र आ रहा है।

¤प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जान्ने के लिए किया जाता है उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि।

•देखो तो कौन आया है?

•आपने क्या खाया है?

¤सम्बन्धवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए वे शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे :- जो-सो, जैसा-वैसा आदि।

जैसी करनी वैसी भरनी।

जो सोवेगा सो खोवेगा जो जागेगा सो पावेगा।

जैसा बोओगे वैसा काटोगे।

Hope this helps u

plz don't forget to mark it as brainliest

Thank you

Regards

NaVila11

#followpls#

Attachments:
Answered by vanshita1493
12

निश्चयवाचक के उदाहरण -

जैसे - यह ,वह ,आदि l

यह कार मेरी है l

यह पुस्तके मेरी है l

वे मिठाइयां हैं l

यह एक गाय है l

वह मोटरबाइक तुम्हारी है l

अनिश्चयवाचक के उदाहरण -

जैसे - कुछ , कोई , आदि l

मुझे बाजार से कुछ लाना है l

कोई आ रहा है l

संबंध वाचक के उदाहरण -

जैसे - जो - सो , जैसा - वैसा आदि l

जैसी करनी वैसी भरनी l

जैसा बोओगे वैसा काटोगे l

प्रश्नवाचक के उदाहरण -

जैसे - कौन , क्या , कब , आदि l

देखो तो कौन आया है l

निजवाचक के उदाहरण -

जैसे - मैं अपने कपड़े स्वयं धो लूंगा l

Attachments:
Similar questions