Hindi, asked by kavitamaktot, 4 months ago

सर्वनाम किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by ratiagnihotri
2

Answer:

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं ।

Answered by itztalentedprincess
2

सर्वनाम:

  • जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं I

सर्वनाम के भेद:

  • 1. पुरुषवाचक सर्वनाम

  • 2. निश्चयवाचक सर्वनाम

  • 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • 4. संबंधवाचक सर्वनाम

  • 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

  • 6. निजवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

  • बोलने वाला अपने लिए, सुनने वाले के लिए तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग करें, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार है:

  • उत्तम पुरुष (मैं, हम)

  • मध्यम पुरुष तु, तुम, आप)

  • अन्य पुरुष (वह, वे, यह )

उत्तम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं I

मध्यम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है? उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं I

अन्य पुरुष:

  • जेल सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य व्यक्तियों के लिए करता है उन्हेंअन्य पुरुष कहते हैं I

2. निश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम से निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम किसी निश्चित वस्तु या प्राणी के बदले प्रयुक्त ना होकर और निश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त किया जाए, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है I

4. संबंधवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम शब्द से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम शब्द से संबंध बनाता है, वह संबंध सर्वनाम के लाता है I

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम पद प्रश्नवाचक शब्द के रूप में किसी संज्ञा शब्द के बदले प्रयोग में लाया गया हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I

6. निजवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम 'निज' या अपने आप के लिए प्रयुक्त हो, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I

___________________________________________

Similar questions