Hindi, asked by ramajorchaudhary37, 8 months ago

सर्वनाम किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं. इन सभी के अलग-अलग पहचान होती है. वह इन सभी के अलग-अलग अर्थ होते हैं.

Answered by sandeepsinghdagur
2

सर्वनाम का अर्थ होता है = जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयोग होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं|

सर्वनाम का उदाहरण :

सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हें पुस्तक दूंगी।

सर्वनाम के भेद :-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम = जिन शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है जैसे : मैं , तू , वह , हम , वे , आप

2. निजवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से अपना और वाचक का अर्थ का बोध होता है जैसे : हमें , तुम मैं आप वहीं से आया हूँ |

3.निश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करता है | जैसे वह , यह , ये ,यह मेरा घर है|

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध न हो वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :- कोई , कुछ , किसी , कौन , किसने आदि | मुझे कुछ खाना है |

5. संबंधवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए वे शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जो-सो, जैसा-वैसा आदि। जैसी करनी वैसी भरनी।

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि। देखो तो कौन आया है।

Similar questions