Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

सर्वनाम किसे कहते है,उनके सभी भेदो को एक एक उदाहरण सहित परिभाषित करे।

Answers

Answered by TheLifeRacer
663
heya friend ✔

नमस्कार।
------------
सर्वनाम --संज्ञा अथवा नमो के बदले जिन शब्दों का प्रयोग होता है,उन्हें सर्वनाम कहते है।

जैसे -मैं ,आप तुम ,यह,जो, सो,

सर्वनाम के छह् भेद है।
------------^^^^^^^^^^-------

1】पुरुषवाचक सर्वनाम---स्त्री और पुरुष के मेल को 'पुरुष'कहते है।जैसे -मैं जाता हूं।,सीता गाती है।इत्यादि

2】निश्चय वाचक सर्वनाम -इससे किसी व्यक्ति या भाव के निश्चय का बोध होता है,--वह जा रहा है।यह राम है।

3】अनिश्चयवचक सर्वनाम --इससे वास्तु,व्यक्ति या भाव के अनिश्चय का बोध होता है,
जैसे--कोई होगा।कुछ दो।

4】संबंध वाचक सर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -वह कौन है,जो दरवाजे पर खड़ा है?,जो खो,सो हो।


5】निजवाचकसर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -मै आप ही चला जाऊंगा।

6】प्रश्नवाचक सर्वनाम--इससे प्रश्न का बिध होता है।जैसे --कौन जा रहा है?क्या हुआ?

आशा है मदद करेगा।

राजकुमार☺☺☺
Answered by singh81
274
सर्वनाम; जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं -

सर्वनाम के छह भेद होते हैं-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम: जो सर्वनाम शब्द वक्ता बोलने वाला व्यक्ति श्रोता सुनने वाला व्यक्ति अथवा जिसके विषय में कहा जाता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं: जैसे में, मेरा, मैंने

2. निश्चयवाचक सर्वनाम -जो सर्वनाम किसी व्यक्ति वस्तु प्राणी की निश्चितता का बोध कराते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे इन, उन,

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम विशाल नाम शब्द जो किसी निश्चित वस्तु अथवा व्यक्ति का बोध नहीं कराते उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे कौन कुछ कोई आदि

4. संबंधवाचक सर्वनाम :-वह सर्वनाम शब्द जो वाक्य में आए शब्दों का परस्पर आपस में संबंध बनाते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे: जैसा, वैसा, जिसकी

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम जिन सर्वनाम शब्दों से किसी व्यक्ति वस्तु के लिए प्रश्नवाचक शब्दों का बोध होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे: कौन, क्या, कहां

6. निजवाचक सर्वनाम जो शब्द किसी व्यक्ति के लिए तीन पुरुषों में समय का बहुत खराब है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे:- सपना, आप, खुद

Similar questions