सर्वनाम किसे कहते हैं वाक्य में इसकी क्या उपयोगिता होती है
Answers
Answered by
2
Answer:
सर्वनाम (Pronoun) किसे कहते है और उसके भेद उदाहरण सहित Hindi Grammar. कामताप्रसाद गुरू के मतानुसार- सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे, मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु) इत्यादि। ... सर्वनाम शब्द का अर्थ है- सब का नाम।
Answered by
0
Hello friend!
सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते है, जो पूर्वापरसंबध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है। सरल शब्दों में- सर्व (सब) नामों (संज्ञाओं) के बदले जो शब्द आते है, उन्हें 'सर्वनाम' कहते हैं। सर्वनाम यानी सबके लिए नाम। इसका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है।
Similar questions